Fashion

Weather Today 24 April 2025 Hot Winds Will Blow in Bihar Heat Wave Alert in 4 Districts Mausam ANN


Bihar Weather News 24 April 2025: बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले चार दिनों से राज्य के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. आज (गुरुवार) बिहार के चार जिलों पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और गोपालगंज में लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. गर्म हवाएं चलेंगी. साथ ही उमस भरी गर्मी का एहसास होगा.

इसके साथ ही दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में और उत्तर बिहार के मध्य एवं पूर्वी इलाकों में तापमान में वृद्धि के साथ भीषण गर्मी की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक राज्य के अधिकतर जिलों के तापमान में एक से तीन डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. चार दिन के बाद राज्य के पूर्वी भाग में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि दक्षिण बिहार में अभी कोई राहत मिलने वाली नहीं है. 

12 जिलों में 40 डिग्री के पार रहा तापमान

बीते बुधवार को राज्य के सभी जिलों में तापमान में वृद्धि देखी गई. लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ऊपर रहा. 12 जिलों में तो तापमान 40 डिग्री से पार रहा. सबसे अधिक तापमान गया में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना की बात करें तो 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

वहीं तीसरे नंबर पर मोतिहारी रहा जहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा. हालांकि यहां लू और उष्ण लहर के साथ भीषण गर्मी से पूरे दिन लोग परेशान रहे. इसके अलावा वाल्मीकि नगर में 41 डिग्री, गोपालगंज में 40.9, शेखपुरा में 40.8, बक्सर में 40.8, औरंगाबाद में 40.6, सीवान में 40.3, दरभंगा में 40.2, छपरा और भोजपुर में 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, अररिया, सहरसा और मधेपुरा में भी मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. यहां तापमान बीते कुछ दिनों से 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा था, लेकिन बुधवार को सहरसा में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री रहा तो वहीं पूर्णिया में 38 और कटिहार में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में भूंजा खाने के विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *