west bengal murshidabad violence against waqf law stone pelting on police train vandalise BSF deployment
Murshidabad Violence: नये वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. निमटीटा रेलवे स्टेशन पर कुछ उग्र प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे उस क्षेत्र में रेल सेवाएं बाधित हुईं. इस नये कानून के विरोध में सुती में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार (11 अप्रैल 2025) को जुमे की नमाज के तुरंत बाद नेशनल हाईवे 12 को जाम कर प्रदर्शन किया. जब पुलिस के जवान उन्हें एनएच पर से हटाने गए तो प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिकर्मियों पर पत्थर फेंके.
पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
इस घटना ने एनएच घंटों तक जाम रहा, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना कहना पड़ा. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने सख्ती भी दिखाई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.
BSF को तैनात किया गया
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ डीआईजी पीआरओ नीलोत्पल कुमार पांडे ने कहा, “आज मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में भीड़ जमा हो गई. अचनाक भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद बीएसएफ की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई. सामान्य स्थिति बहाल करने में प्रशासन की मदद के लिए जवानों (BSF) को तैनात किया गया है.
‘उपद्रवियों के खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी’
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बंगाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों की निंदा की. उन्होंने कहा, “मुझे यह रिपोर्ट मिली है कि बंगाल में कुछ लोगों ने कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया. लोकतंत्र में विरोध का स्वागत है, लेकिन हिंसा का नहीं. सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ा नहीं जा सकता और विरोध के नाम पर लोगों के जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता. उपद्रवियों के खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
Bengal is on the brink — and Mamata Banerjee is to blame.
Violent Muslim mobs, stirred up after Friday prayers, are vandalizing temples and torching Hindu homes in Dhulian, Malancha Farraka, Malda. All over a WAQF Amendment most haven’t even read.This is the price of years of… pic.twitter.com/k6sSxxfkS6
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) April 11, 2025
पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीप्तिमय दत्ता ने भी ट्रेन के बाधित होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “अजीमगंज-न्यू फरक्का सेक्शन में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं, क्योंकि लोगों का एक ग्रुप धूलियान गंगा और निमतिता स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ था. उन्होंने गेट नंबर 43 को भी नुकसान पहुंचाया. दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं और दो को बीच में ही रोक दिया गया. करीब पांच ट्रेनों का रूट बदला गया.
West Bengal isn’t being governed — it’s being held hostage.
In Amtala Chowrasta, Diamond Harbour, Muslim mobs protesting the WAQF Board attacked police vehicles in broad daylight.
Cops didn’t act. They watched.
This is what Mamata Banerjee’s rule looks like — mobs in charge,… pic.twitter.com/apNMEjfTD5
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) April 11, 2025
बीजेपी ने लगाया हिंदुओं के घरों में आग लगाने का आरोप
पश्चिम बंगाल बीजेपी ने आरोप लगाया, “बंगाल संकट के मुहाने पर खड़ा है और ममता बनर्जी इसके लिए जिम्मेदार हैं. शुक्रवार की नमाज के बाद भड़की हिंसक मुस्लिम भीड़ मंदिरों में तोड़फोड़ कर रही है और धूलियान, मालंचा फरक्का, मालदा में हिंदुओं के घरों में आग लगा रही है. यह सब एक वक्फ संशोधन बिल के कारण हो रहा है, जिसे ज्यादातर लोगों ने पढ़ा तक नहीं है.”