west bengal violence erupt in bhangar district BSF official visited violence affected area
Violence In West Bengal Over New Waqf Act : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके में सोमवार (14 अप्रैल) को वक्फ (संशोधन) कानून, 2025 के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा की घटनाएं हुईं. पुलिस ने दावा किया कि मुर्शिदाबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है. इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के समर्थकों की भांगर में पुलिस के साथ झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया और कई पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई.
वक्फ कानून के खिलाफ रैली में जाने से रोका तो हुई झड़प
झड़प उस वक्त शुरू हुई, जब पुलिस ने ISF समर्थकों को मध्य कोलकाता के रामलीला मैदान की ओर जाने से रोक दिया, जहां वे वक्फ कानून के खिलाफ रैली में शामिल होने जा रहे थे. इस रैली को आईएसएफ नेता और भांगर के विधायक नौशाद सिद्दीकी संबोधित कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, रैली में शामिल लोगों को बसंती राजमार्ग पर भोजेरहाट के पास रोक दिया गया, जहां भांगर के साथ-साथ मिनाखान और संदेशखालि जैसे पड़ोसी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ISF कार्यकर्ता एकत्र हुए थे.
ISF के सदस्यों के साथ झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल
तनाव उस वक्त बढ़ गया जब भीड़ ने पुलिस के लगाए गए अवरोधकों को पार करने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “प्रदर्शनकारियों ने कुछ पुलिस वाहनों को आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों के हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए.”
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, “पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसके कारण ISF के एक कार्यकर्ता के सिर में चोट आई. रामलीला मैदान में आयोजित रैली के लिए पुलिस की ओर से जरूरी अनुमति नहीं ली गई थी. हालात जल्द ही बिगड़ने लगे, जिसके कारण ISF कार्यकर्ता राजमार्ग पर धरना देने लगे, जिससे वहां यातायात अवरूद्ध हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. बाद में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया गया.”
विपक्षी दलों ने पुलिस की व्यवस्था पर उठाए सवाल
विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उग्र भीड़ को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुए सिद्दीकी ने कहा, “यह कानून सिर्फ मुसलमानों पर हमला नहीं है, यह संविधान पर हमला है. हम इस कानून को स्वीकार नहीं करेंगे. जो सरकार ऐसे कानूनों का समर्थन करती है, उसे जाना होगा.”
BSF के अधिकारियों ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
इससे पहले, BSF के सीनियर अधिकारियों ने मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को शांति बहाल करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया. अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) रवि गांधी के नेतृत्व में BSF के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुती और शमशेरगंज पुलिस थाना क्षेत्रों के साथ-साथ धुलियान के कई अशांत इलाकों का दौरा किया, जहां सप्ताहांत में व्यापक हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए. अतिरिक्त महानिदेशक ने दौरे के बाद पीटीआई से कहा, “हमने लोगों से बात की और उन्हें उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया. हमने स्थानीय लोगों और वहां तैनात हमारे जवानों से बातचीत की. स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.”
हिंसा के कारण लोग लौट रहे वापस
अतिरिक्त महानिदेशक ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की. रवि गांधी ने कहा, ‘‘इलाके में गश्त बढ़ाने के लिए एक संयुक्त रणनीति तैयार की गई है. हम सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए राज्य पुलिस के साथ गहन समन्वय में काम कर रहे हैं.’’ राज्य पुलिस ने कहा है कि मुर्शिदाबाद में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, दुकानें फिर से खुल रही हैं और घर-बार छोड़ कर गए परिवार वापस लौटने लगे हैं.
अतिरिक्त महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा, “दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं और लोग वापस लौट रहे हैं. अब तक 19 परिवार अपने घर लौट चुके हैं. मालदा और मुर्शिदाबाद, दोनों जिला प्रशासन जिलों से चले गए लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “अब तक 210 गिरफ्तारियां की गई हैं. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर हमें शांति बनाए रखनी है तो अफवाहों को रोकना होगा.”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से की अपील
इसके बाद कालीघाट में काली मंदिर के निकट एक ‘स्काईवॉक’ का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से धर्म के नाम पर गैर-धार्मिक गतिविधियों में शामिल न होने को कहा. ममता ने कहा, “हर किसी को अनुमति के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का लोकतांत्रिक अधिकार है. मैं लोगों से अनुरोध करूंगी कि वे कानून को अपने हाथ में न लें.”
BJP बंगाल इकाई के अध्यक्ष ने राहत शिविर का किया दौरा
BJP की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मालदा के एक स्कूल में स्थापित राहत शिविर का दौरा किया. इस राहत शिविर में मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ित कई हिंदू परिवारों ने शरण ली है. उन्होंने विस्थापित परिवारों से मुलाकात की और बाद में प्रभावित लोगों की सहायता के लिए स्थापित विशेष नियंत्रण कक्ष का दौरा किया.
मजूमदार ने कहा, “कई महिलाएं अपनी आपबीती बताते हुए रो पड़ीं. उनके घरों को आग लगा दी गई, संपत्ति नष्ट कर दी गई और उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं. एक महिला ने अपने चार दिन के बच्चे के साथ यहां शरण ली है.” उन्होंने आरोप लगाया कि ‘कट्टरपंथी ताकतों’ ने ये हमले विरोध प्रदर्शन की आड़ में किये गए.
उन्होंने दावा किया, “शुरुआत में 200-250 परिवारों ने यहां शरण ली थी. अब शिविर बंद कराने के पुलिस के दबाव के चलते और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नाकामी को छुपाने के लिए करीब 75 परिवार ही बचे हैं. वे अब भी डर के साये में जी रहे हैं.”
शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा चुनाव को लेकर की बड़ी मांग
राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह खराब होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मांग की कि राज्य में 2026 में होने वाला विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन के तहत करवाया जाना चाहिए.
अधिकारी ने कहा, “मुर्शिदाबाद में जारी अशांति ने नागरिकों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने में राज्य सरकार की नाकामी को उजागर किया है.”
विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, “जहां भी हिंदू अल्पसंख्यक हैं, उन्हें मतदान करने से रोका जाता है. पुलिस सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह काम करती है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन के तहत होने चाहिए.”