Fashion

Who is Delhi new Mayor Raja Iqbal Singh and Deputy Mayor Jai Bhagwan Yadav MCD Mayor Election ANN


Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) में 25 अप्रैल 2025 को बीजेपी ने धमाकेदार वापसी की है. सरदार राजा इकबाल सिंह नए मेयर बन गए हैं और जय भगवान यादव को डिप्टी मेयर चुना गया. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि अब MCD का कामकाज पटरी पर आएगा और दिल्ली वालों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. 

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “BJP का मेयर और डिप्टी मेयर चुन लिए गए हैं, इससे निगम का प्रशासन और नागरिक सेवाएं ठीक ढंग से चलने का रास्ता खुल गया है. अब दिल्ली में गंदगी, सड़कों की हालत और बाकी समस्याओं से निपटने की रफ्तार बढ़ेगी. उन्होंने ये भी बताया कि नया मेयर जल्द ही MCD की स्थायी समिति बनाएंगे, जिससे बड़े फैसले लिए जा सकें. हम चाहते हैं कि दिल्ली वालों को ट्रिपल इंजन सरकार का फायदा फटाफट मिले. इसके लिए स्थायी समिति का गठन जल्द होगा, ताकि सब कुछ MCD एक्ट 1957 के हिसाब से चले”. 

MCD Mayor Election: कौन हैं दिल्ली के नए मेयर राजा इकबाल सिंह और डिप्टी मेयर जय भगवान यादव?

MCD मेयर चुनाव में एक तरफा जीत

25 अप्रैल को हुए MCD मेयर चुनाव में बीजेपी के राजा इकबाल सिंह ने 133 वोटों से जीत हासिल की. कांग्रेस के मंदीप सिंह को सिर्फ 8 वोट मिले, यानी बीजेपी की जीत एकतरफा रही. वहीं डिप्टी मेयर पद पर जय भगवान यादव बिना किसी विरोध के चुने गए, क्योंकि कांग्रेस की उम्मीदवार अरिबा खान ने अपना नाम वापस ले लिया. खास बात ये रही कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बार चुनाव का बहिष्कार किया और कोई उम्मीदवार नहीं उतारा. AAP का कहना था कि बीजेपी ने अनैतिक तरीकों से निगम पर कब्जा करने की कोशिश की, इसलिए वो बाहर रही. 

कौन हैं राजा इकबाल सिंह और जय भगवान यादव?
 
राजा इकबाल सिंह पहले नॉर्थ MCD के मेयर रह चुके हैं और अभी MCD में विपक्ष के नेता थे. वो पहले शिरोमणि अकाली दल से जुड़े थे, लेकिन 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं जय भगवान यादव बीजेपी के पुराने नेता हैं और MCD में डिप्टी लीडर ऑफ ऑपोजिशन थे. अब दोनों के हाथ में दिल्ली को साफ-सुथरा और बेहतर बनाने की जिम्मेदारी है. 

ट्रिपल इंजन सरकार का मतलब?

बीजेपी का कहना है कि अब दिल्ली में केंद्र, विधानसभा में नामित विधायकों और MCD में उनकी सत्ता है. इसे वो “ट्रिपल इंजन सरकार” कह रहे हैं. सचदेवा ने कहा कि इससे दिल्ली का विकास तेजी से होगा. नए मेयर राजा इकबाल सिंह ने भी वादा किया कि वो दिल्ली वालों को बेहतर सड़कें, सफाई और बाकी सुविधाएं देने के लिए दिन-रात काम करेंगे. 

AAP का तंज और बीजेपी का जवाब

AAP ने चुनाव के बाद कहा कि बीजेपी ने तमाम हथकंडे अपनाए, लेकिन अब उनके पास कोई बहाना नहीं बचेगा. वहीं, बीजेपी का कहना है कि AAP ने हार मान ली थी, इसलिए चुनाव से भाग गई. अब देखना ये है कि बीजेपी की ये ट्रिपल इंजन सरकार दिल्ली की तस्वीर कितनी जल्दी बदल पाती है. दिल्ली वालों की नजरें अब इन नए मेयर और डिप्टी मेयर पर टिकी हैं.  

इसे भी पढ़ें: हीटवेव को देखते हुए स्कूलों के लिए दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइन, छात्रों के लिए जरूरी खबर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *