Fashion

woman accuses young man of marrying her fraudulently In Aligarh demand for action ann


Aligarh News: अलीगढ़ की रहने वाली एक विवाहिता ने एक ऐसे युवक के बारे में खुलासा किया है जो हवाई यात्रा के फोटो और अमीरी ठाठ की तस्वीरें खिंचवाने के बाद लड़कियों को अपना निशाना बनाता था. यह युवक अबतक कई लड़कियों को अपने झांसे में लेकर उनके साथ शादी कर चुका है. यह युवक अमीरजादों की लड़कियों को अपना निशाना बनाता था.  युवक के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए महिला ने न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना रोरोवर क्षेत्र का है. जहाँ की रहने वाली नाहिद पुत्री शमशाद निवासी करबला रॉड थाना रोरावर की रहने वाले है. पीड़िता के पिता शमशाद के द्वारा अपनी बेटी नाहिद की शादी आरोपी सावेज जिला मुजफ्फरनगर के गांव तालड़ा तलेरा थाना जनसाठ के साथ 1 दिसम्बर 2021 को मुस्लिम रीत रिवाज के साथ की थी.

पीड़िता के पिता के द्वारा अपनी हैसीयत से ज्यादा अपने मकान को बेचकर 25 लाख रुपये खर्च किये थे जिसमैं 14 लाख रुपये नकद आरोपी को दिए, लेकिन शादी के बाद से ही आरोपी युवक विदेश यात्रा की बोलकर कई कई महीने फरार हो जाता. जिस कारोबार के बारे में आरोपी के द्वारा बताया गया उसमें 1 लाख रुपये महीने के बात कही गई लेकिन आरोपी हकीकत में कोई काम नही करता.

पहले से शादीशुदा है पति- महिला
महिला एएसएसपी कार्यालय आरोपी पति के अलग अलग महिलाओं के साथ फोटो लेकर पहुचीं. जिसमें अलग अलग महिलाओं के साथ शादी की बात कही गई है. वहीं उसके द्वारा अपने पति पर आरोप लगाया है उसका पति हवाई जहाज के साथ फोटो दिखाकर लड़कियों को अपने जाल में फसाता था. मेरे पति ने मुझसे झूठ बोलकर शादी की थी.

जबकि उनके पति पहले से शादीशुदा है और मुझसे शादी करने के बाद विदेश चला गया वहां से लौटने के बाद फिर और एक महिला से शादी कर ली है. मेरे पति ने मुझे तीन तलाक देकरा प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. पीड़िता दर-दर न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन कहीं पर न्याय नहीं मिल पा रहा है. पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन और अधिकारियों से की है. थाना अध्यक्ष रोरावर संजय सिंह ने बताया कि, महिला के द्वारा किसी भी तरीके का शिकायत पत्र थाने में दिया जाता है या फिर आला अधिकारियों के माध्यम से थाने में आता है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: Mahoba Crime: महोबा में बीजेपी नेता की मौत के बाद व्यापारियों ने बंद रखीं दुकानें, पुलिस जांच में जुटी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *