woman congress president alka lamba fierced on bjp leaders controversial statements raised questions on pm modi and bjp chief ann | पहलगाम हमले के पीड़ितों पर BJP नेताओं के विवादित बयान पर भड़कीं अलका लांबा, कहा
Woman Congress President Alka Lamba: महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने BJP सांसदों के विवादित बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी नेतृत्व की चुप्पी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बेशर्मी और हताशा में देश के सैनिकों की बजाए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का प्रयास कर रहे हैं.
अलका लांबा ने भाजपा नेताओं के कुछ वीडियो के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा के एक सांसद, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एक मंत्री स्पष्ट रूप से शहीदों, उनके परिवारों और भारतीय सेना का अपमान करते हुए सुने जा सकते हैं.
भाजपा नेताओं ने विवादित बयानों का सिलसिला जारी
उन्होंने कहा, “BJP नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला लगातार जारी है. अब हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की पत्नियों में वीरांगनाओं जैसा साहस और जज्बा नहीं था.” उन्होंने कहा, “अगर महिलाएं हाथ जोड़ने की बजाए आतंकियों का मुकाबला करतीं तो कम लोग मरे होते.”
उन्होंने विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ भाजपा की ट्रोल सेना की ओर से किए गए दुर्व्यवहार व ट्रोलिंग का भी उल्लेख किया और कहा कि यह सब केवल इसलिए हुआ क्योंकि वे सरकार का दृष्टिकोण रख रहे थे. उन्होंने कहा कि पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की विधवा हिमांशी नरवाल को सिर्फ इसलिए ट्रोल किया गया, क्योंकि उन्होंने सद्भाव की अपील की थी.
पीएम और भाजपा अध्यक्ष की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष सहित पार्टी नेतृत्व की चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा, क्योंकि एक मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर FIR दर्ज की गई है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर SIT गठित की गई है, लेकिन भाजपा के पास अपने नेताओं जैसे कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री विजय शाह व सांसद रामचंद्र जांगड़ा का बचाव करने और उन्हें संरक्षण देने का क्या नैतिक आधार है.
लांबा ने कहा, “ये सभी नेता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड पर कहा था कि एक व्यापारी एक सैनिक से ज्यादा बहादुर और साहसी होता है.” उन्होंने प्रधानमंत्री के इस बयान की रिकॉर्डिंग भी सुनाई.
अलका लांबा ने की संसद में विशेष सत्र की बुलाने की मांग
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाने की अपनी पार्टी की मांग दोहराते हुए अलका लांबा ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की. उन्होंने पूछा कि अगर विपक्षी सांसदों को विदेशों में भारत की स्थिति स्पष्ट करने के लिए भेजा जा सकता है, तो अपने देश में संसद का सत्र क्यों नहीं बुलाया जा सकता है, जिससे कि देश को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की पूरी जानकारी मिल सके.
पीएम ने पीड़ित लोगों को जिक्र तक नहीं किया और राहुल गांधी दो बार J-K जा चुके हैं- अलका
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पुंछ के पास नियंत्रण रेखा (LOC) के नजदीक रहने वाले लोगों की शिकायतों का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में उनका जिक्र तक नहीं किया.
लांबा ने कहा कि इसके विपरीत लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस अवधि के दौरान लोगों, खासकर आतंकी हमले और पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के पीड़ितों के प्रति एकजुटता व समर्थन व्यक्त करने के लिए दो बार जम्मू-कश्मीर का दौरा किया.