Fashion

young man died in collision between two bikes in Supaul two injured family ruckus in hospital


Supaul News: सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के जदिया के पिलवाहा वार्ड नंबर 2 में शुक्रवार को दो बाइक्स की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना विद्यानगर की ओर जाने वाली ग्रामीण सड़क पर महादलित बस्ती के पास हुई.

आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सूचना गश्त कर रही त्रिवेणीगंज पुलिस को दी. पुलिस ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. अन्य दो को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर लाही वार्ड नंबर 3 निवासी प्रमोद साह के पुत्र 18 वर्षीय सतीश कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान त्रिवेणीगंज के बेलापट्टी निवासी 20 वर्षीय लोटन कुमार और 22 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है.

दूसरे बाइक पर नशे की हालत में थे युवक 

परिजनों ने बताया कि सतीश जदिया थाना क्षेत्र के रजगांव वार्ड नंबर 3 में अपनी बहन के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. शुक्रवार को वह विद्यानगर स्थित एक सीएसपी से दस हजार रुपये निकालकर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार में सामने से आ रही अपाचे बाइक ने उसे टक्कर मार दी. चश्मदीदों के अनुसार अपाचे सवार युवक नशे की हालत में थे और बाइक को लहराते हुए चला रहे थे.

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया. घायल लोटन कुमार को जब रेफर कर बाहर ले जाया जा रहा था, तभी मृतक के परिजनों ने एंबुलेंस को रोक दिया और एंबुलेंस के आगे लेट गए. एक घंटे तक अस्पताल परिसर से एंबुलेंस नहीं निकल पाई. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे एंबुलेंस को बाहर निकाला जा सका.

इस दौरान मृतक के परिजनों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और तीखी नोकझोंक भी हुई. आक्रोशित परिजन लगातार कह रहे थे- “मेरा बेटा मरा है, उसका भी मारेंगे.” इसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को अस्पताल गेट के सामने एनएच-327ई पर रखकर सड़क जाम कर दिया, जिससे पिपरा-त्रिवेणीगंज मार्ग पर यातायात बाधित हो गया.

हालांकि, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार और पीटीसी सन्नी कुमार के समझाने के बाद करीब दस मिनट में जाम हटा लिया गया. कुछ देर बाद जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *