YouTuber Jyoti Malhotra connection with china also visited pakistan pahalgam terror attack indian army | यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का चीन से क्या है कनेक्शन? पुलिस बोली
Jyoti Malhotra Spy Case: हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हिसार पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंस (पीआईओ) उसे भारत के खिलाफ तैयार कर रहे थे, ताकि उसे सही समय पर यूज किया जा सके. पुलिस ने ये भी बताया कि ज्योति तीन बार पाकिस्तान गई थी, जिसमें पहलगाम हमले से पहले की यात्री भी शामिल है. इस दौरान उसने चीन की भी यात्रा की थी.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया, “केंद्रीय जांच एजेंसियों ने हरियाणा पुलिस को कहा है कि पीआईओ सॉफ्ट नैरेटिव को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों की भर्ती कर रहा है.” शुक्रवार (16 मई, 2025) को गिरफ्तार हुई ज्योति को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
एसपी सावन शशांक सावन ने दी बड़ी जानकारी
एसपी सावन ने कहा, “केंद्रीय एजेंसियों के साथ संपर्क के बाद हरियाणा पुलिस ज्योति से पूछताछ कर रही है. हम उसकी इनकम की सोर्स का पता लगाने के लिए उसकी ट्रैवल हिस्ट्री और अकाउंट ट्रांजैक्शन को खंगाल रहे हैं. उसकी इनकम और खर्च में बहुत फर्क है. हमें बाहरी फंडिंग पर शक है क्योंकि वह सिर्फ एक ट्रैवल ब्लॉगर थी. पुलिस ने ये भी बताया कि वह एक बार चीन भी गई थी और वहां का वीजा मांगते हुए उसने एक वीडियो शेयर किया था. वह अन्य यूट्यूब इन्फ्लुएंसर्स के भी संपर्क में थी, जिनके पाकिस्तानी एजेंसियों से जुड़ाव की आशंका पर भी जांच चल रही है.
#WATCH | Hisar | “They were developing her (Jyoti Malhotra) as an asset. She was in touch with other YouTube influencers, and they were also in touch with the PIOs… She used to go to Pakistan, like on sponsored trips… She was in Pakistan before the Pahalgam attack, and the… pic.twitter.com/OD2wD1vzic
— ANI (@ANI) May 18, 2025
पाकिस्तानी एजेंट से संबंध गहरे
एसपी शशांक सावन ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी के साथ सीधे संपर्क में थी, जिसे हाल ही में भारत सरकार ने अमान्य राजनयिक प्रतिनिधि (persona non grata ) घोषित कर देश से निष्कासित किया है. साल 2023 में पाकिस्तान का वीजा लेने के दौरान दूतावास में उसकी मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई. दानिश ने ही उसे पाकिस्तान में रहने की व्यवस्था कराई थी. वहीं, उसकी मुलाकात पाकिस्तानी एजेंट्स से हुई थी.
सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी नैरेटिव को बढ़ावा
ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद JO’ और इंस्टाग्राम अकाउंट मिलाकर लाखों फॉलोअर्स हैं, जिनका इस्तेमाल कर वह पाकिस्तानी नैरेटिव को बढ़ावा दे रही थी. पुलिस के अनुसार, यह एक तरह का ‘नैरेटिव’ वॉरफेयर’ है, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को एजेंट के रूप में विकसित किया जाता है.
ज्योति मल्होत्रा पर अब तक क्या क्या हुई कार्रवाई?
ज्योति मल्होत्रा को गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. उसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस उसके लैपटॉप और मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कर रही है. इसके अलावा, पैसे का लेनदेन, ट्रैवल हिस्ट्री और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ हुई बैठकों की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-