News

Youtuber Jyoti Malhotra connection With Odisha Youtuber says if i know she was spying for pakistan | ज्योति मल्होत्रा संग जुड़ा इस यूट्यूबर का नाम, सफाई देते हुए कहा


पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने हिसार से गिरफ्तार किया है. इसी मामले को लेकर ओडिशा पुलिस ने पुरी की रहने वाली एक यूट्यूबर और ज्योति मल्होत्रा ​​के बीच कथित संबंधों की जांच शुरू कर दी है. 

पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि ‘ट्रैवल विद जेओ’ नामक यूट्यूब चैनल संचालित करने वाली हरियाणा के हिसार की निवासी ज्योति मल्होत्रा ​​सितंबर 2024 में जब पुरी आई थी तब यहां की एक महिला यूट्यूबर से संपर्क किया था. उन्होंने बताया कि पुरी की महिला हाल ही में पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भी गई थी.

‘मल्होत्रा ​​की पुरी यात्रा के उद्देश्य की जांच की जा रही है’
यह पूछे जाने पर कि क्या पुरी की महिला ने मल्होत्रा ​​के साथ खुफिया जानकारी साझा की थी, अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है और हम उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मल्होत्रा ​​की पुरी यात्रा के उद्देश्य की भी जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां रुकी थी, उसने किससे संपर्क किया था और उसकी कोई संदिग्ध गतिविधियां तो नहीं थीं.

‘यह देश की सुरक्षा का मामला है इसलिए जांच होनी चाहिए’
पुरी की महिला यूट्यूबर के पिता ने कहा कि पुलिस ने शनिवार को उनकी बेटी से पूछताछ की थी और कुछ जानकारी मांगी थी. मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम पुरी स्थित महिला के आवास पर पहुंची. शक के दायरे में आई महिला यूट्यूबर के पिता ने कहा कि मेरी बेटी ज्योति मल्होत्रा ​​के संपर्क में आई क्योंकि दोनों यूट्यूबर हैं. उनके बीच दोस्ती बढ़ने पर मल्होत्रा ​​पुरी आई. चूंकि यह देश की सुरक्षा का मामला है इसलिए उचित जांच होनी चाहिए. हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे.

‘अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगी’
पुरी की महिला यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ज्योति मेरी केवल एक दोस्त थी और मैं यूट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई थी. मुझे उस पर लगे आरोपों के बारे में कुछ भी पता नहीं था. अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो मैं उसके संपर्क में नहीं आती.’’ उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगी. राष्ट्र सर्वोपरि है जय हिंद.’’

ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रमश 3.77 लाख सब्सक्राइबर और 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं. वह कथित तौर पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी. पाकिस्तानी उच्चायोग के उक्त अधिकारी को 13 मई को भारत ने कथित तौर पर जासूसी में संलिप्त होने के कारण निष्कासित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें:

शशि थरूर ने PAK को बेनकाब करने वाले डेलिगेशन में शामिल होने पर भरी हामी, जानें कांग्रेस लेगी क्या एक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *