News

youtuber Jyoti Malhotra father Harish Malhotra said My daughter used to talk only to her friend in Pakistan


पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने हिसार से गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि वो पाकिस्तान के कई अधिकारियों के संपर्क में थी और भारत की संवेदनशील जानकारियां उन लोगोंं तक पहुंचा रही थी. हालांकि, उनके परिवार ने इन आरोपों को खारिज किया है.

हिसार में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा से मीडिया ने बातचीत की है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई से शनिवार (17 मई, 2025) को बातचीत में उनके पिता ने कहा कि गुरुवार को 5-6 पुलिसवाले उनके घर आए थे. उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली और सारा सामान अपने साथ ले गए. बैंक के सारे कागजात, लैपटॉप, हमारा मोबाइल और भी अन्य कई सामान साथ ले गए.

‘ज्योति पाकिस्तान कितनी बार गई, ये मुझे मालूम नहीं है’
ज्योति मल्होत्रा कहां रहती थी? इस सवाल पर हरीश मल्होत्रा ने कहा कि 4-5 दिन से बेटी घर में ही रह रही थी और उससे पहले वो बाहर रहती थी. अक्सर दिल्ली जाया करती थी. यूट्यूब को लेकर वीडियो बनाने के लिए वो बाहर भी जाती थी पाकिस्तान भी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि ज्योति पाकिस्तान कितनी बार गई, ये मुझे मालूम नहीं है. 

‘मेरी बेटी पाकिस्तान में अपने दोस्त से ही बात करती थी’
पाकिस्तान जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी बेटी एंबेसी से परमिशन लेकर गई थी. जासूसी के सवाल पर उनके पिता ने कहा कि जब कोई कहीं बाहर जाता है तो क्या उसके दोस्त नहीं बन सकते. मेरी बेटी भी पाकिस्तान में अपने दोस्त से ही बात करती थी. वो लोग आपस की ही बात किया करते थे. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने हमारा जो भी सामान जब्त किया है, उसे वापस कर दें. हमें कुछ और नहीं चाहिए. 

ये भी पढ़ें:

पहलगाम आतंकी हमले से ज्योति मल्होत्रा का था क्या कनेक्शन? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *