Sports

अहमदाबाद: लड़की ने जान बचाने के लिए 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, लोगों ने गद्दे पर किया कैच



अहमदाबाद: अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में मंगलवार को भीषण आग लग गई है. अपार्टमेंट के चौथी मंजिल पर लगी आग देखते-देखते 5वीं मंजिल तक पहुंच गई. इसके बाद सोसाइटी के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और अपार्टमेंट में रह रहे लोग दहशत में आ गए. आग से बचने के लिए 5 लोग ऊपर से कूद गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है. आग की इस घटना में एक लड़की ने जान बचाने के लिए पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी.

शार्ट सर्किट से आग की आशंका

लड़की के 5वीं मंजिल से कूदने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग लगते ही लड़की ने पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी. गनीमत रही कि वह नीचे नहीं गिरी, लोग लड़की को गद्दे पर कैच कर लिए. जानकारी के अनुसार, इंदिरा ब्रिज के पास स्थित अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी में लगी आग का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट और एसी में आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट और एसी में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी में आग की सूचना पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां और 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

आसपास के फ्लैट्स में फंसे लोगों को निकालने के लिए विशेष रूप से ‘झूला’ (क्रेन-बेस्ड रेस्क्यू प्लेटफॉर्म) का इस्तेमाल किया गया. पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

चौथी मंजिल से 5वीं मंजिल पहुंची आग

चीफ फायर ऑफिसर अमित डोंगरे ने बताया कि आग चौथी मंजिल से पांचवीं मंजिल तक फैल गई, जहां इंटीरियर का काम चल रहा था. इस वजह से आग बहुत तेजी से फैली और घना धुआं देखने को मिला. हमने लगभग 20 से 25 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग की शुरुआत एक एसी की आउटडोर यूनिट में ब्लास्ट के कारण हुई. आग लगने की सटीक वजह और अन्य जानकारी की जांच की जा रही है.

पहले भी एक अपार्टमेंट लगी थी आग

इससे पहले भी अहमदाबाद के एक अपार्टमेंट में 11 अप्रैल (शुक्रवार) को भीषण आग लगी थी. उस दौरान भी अपार्टमेंट में फंसे लोगों ने जान हथेली पर रखकर किसी तरह खुद को और बच्चों को बचाया. जान बचाने के लिए लोगों कूदने का वीडियो भी सामने आया था,  जो काफी विचलित करने वाला था. लोगों ने खिड़की और बालकनी से लटककर अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें- अहमदाबाद के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, लोगों ने बालकनी से लटककर बचाई जान; वीडियो देख सिहर जाएंगे






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *