Sports

इस ऐड के बिना अधूरी लगती थी शुक्रवार को दूरदर्शन पर आने वाली फिल्म, वीडियो देख फिर हो जाएंगी यादें ताजा




नई दिल्ली:

नब्बे के दशक में शुक्रवार की रात दूरदर्शन के दर्शकों के लिए खास होती‍ होती थी. हर शुक्रवार को रात में एक फिल्म दिखाई जाती थी, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते थे. इस फिल्म के बीच में आने वाले विज्ञापनों की भी अपनी अलग यादें थीं, जो आज भी लोगों को बचपन की याद दिलाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार विज्ञापन था, जो बिना शुक्रवार की फिल्म अधूरी सी लगती थी. ये था मशहूर अभिनेता राकेश बेदी का कायम चूर्ण का विज्ञापन.

राकेश बेदी, जिनकी कॉमेडी का हर कोई दीवाना था, न सिर्फ फिल्मों और टीवी शो में छाए रहते थे, बल्कि विज्ञापनों में भी उनकी धूम थी. उनका कायम चूर्ण का पुराना विज्ञापन अब सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. नब्बे के दशक के लोग इसे देखकर अपनी पुरानी यादों में खो रहे हैं. इस विज्ञापन को देखकर लोग उनके मशहूर किरदार ‘दिलरुबा’ को भी याद कर रहे हैं.

कायम चूर्ण का मजेदार विज्ञापन
‘द नाइंटीज इंडिया’ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने इस पुराने विज्ञापन को शेयर किया है. इसमें राकेश बेदी एक शिकारी के लुक में नजर आते हैं, हाथ में बंदूक लिए. उनके सामने तीन राक्षस हैं – एसिडिटी, कब्ज और सिरदर्द. राकेश बेदी उन पर गोली चलाते हैं, लेकिन राक्षसों पर कोई असर नहीं होता. हैरान होकर वो कहते हैं, “गोलियों का भी असर नहीं?” तभी एक संत उन्हें कायम चूर्ण देते हैं, और बस, चुटकियों में तीनों राक्षस गायब!

‘दिलरुबा’ की यादें
इस विज्ञापन को देखकर लोग न सिर्फ कायम चूर्ण को याद कर रहे हैं, बल्कि राकेश बेदी के मशहूर टीवी शो ‘श्रीमान श्रीमती’ के किरदार ‘दिलरुबा’ की भी चर्चा कर रहे हैं. इस शो में राकेश बेदी का किरदार अपनी पड़ोसन (रीमा लागू) से मजेदार अंदाज में फ्लर्ट करता था. उनका ऑनस्क्रीन बेटा उन्हें ‘दिलरुबा अंकल’ कहकर बुलाता था. सोशल मीडिया पर लोग इस किरदार को खूब याद कर रहे हैं और पुराने दिनों की बातें शेयर कर रहे हैं. ये विज्ञापन और राकेश बेदी का दिलरुबा किरदार आज भी नब्बे के दशक के बच्चों के लिए एक खूबसूरत याद है, जो उन्हें उस सुनहरे दौर में वापस ले जाती है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *