Sports

कहीं बोर्ड गिरा, कहीं पेड़… दिल्ली-NCR में तेज आंधी और बारिश से क्या हुआ? देखें तस्वीरें और वीडियो


Delhi-NCR Heavy Storm and Rain: दिन में भीषण गर्मी और शाम में ऐसी आंधी कि पूछो ही मत… केवल आंधी ही नहीं लगे हाथ बारिश और फिर ओले भी गिरे. दिल्ली NCR में बुधवार को मौसम के मिजाज ने ऐसे करवट बदली कि लोग हैरान हो गए. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. यह हवा नहीं बवंडर थी. जिसके सामने जो आया… पेड़, बिजली के खंभे, बोर्ड, दीवार सब गिर गए. इस बवंडर के कारण दिल्ली, नोएडा के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई. बारिश से लोगों तो तपती गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन कई लोगों का भारी नुकसान भी हो गया. 

दरअसल दिल्ली-एनसीआर में रात आठ बजे के बाद मौसम पूरी तरह से बदल गया. तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. साथ ही कई इलाकों में ओले भी गिरे. तेज हवा ने कहीं बोर्ड गिराए तो कहीं पेड़. कई जगह बिजली के पोल गिर गए. इससे कई इलाके अंधेरे में डूब गए. देखें तस्वीरें-वीडियो.

नेहरू विहार-मुखर्जी नगर को जोड़ने वाले पुल की रेलिंग गिरी

दिल्ली, नॉर्थ डिस्टिक तिमारपुर थाना क्षेत्र में शाम में आई तेज आंधी के चलते नेहरू विहार और मुखर्जी नगर को जोड़ने वाले पुराने पुल की एक तरफ की रेलिंग अचानक टूटकर नाले में गिर गई. यह पुल लगभग 20 से 25 साल पुराना बताया जा रहा है और स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए विशेष रूप से उपयोग में लाया जाता है, खासतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए प्रशासन ने इसका निर्माण करवाया था.

Latest and Breaking News on NDTV

कई बाइक सवार नाले में गिरे

हादसे के वक्त कई मोटरसाइकिल सवार पुल से गुजर रहे थे, जो रेलिंग टूटने के साथ ही नाले में जा गिरे. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई. मौके पर मौजूद लोगों और राहत दल की तत्परता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह पुल लंबे समय से जर्जर स्थिति में था, बावजूद इसके प्रशासन द्वारा इसकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई व पुल की मरम्मत की मांग कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

लोधी रोड में बिजली का हाई बीम पोल गिरने से एक की मौत

लोधी रोड फ्लाईओवर के पास लोधी रोड के बीच में बिजली का हाई बीम पोल आंधी में गिर गया, जिससे दिव्यांग व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जो अपनी ट्राइसाइकिल से लोधी रोड की ओर जा रहा था. उसे तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से सफदरजंग अस्पताल भेजा गया. पुलिस टीम और क्राइम टीम मौके पर मौजूद है. पीड़ित की पहचान का पता लगाया जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

साहिबाबाद स्टेशन पर मेमू ट्रेन पर गिरा पेड़

दिल्ली मेरठ रेल रूट पर साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर ईएमयू पर एक पेड़ गिर गया. इससे रेल परिचालन बाधित हुआ. रेल संचालन रुक गया. पेड़ हटाने कार्रवाई की जा रही है. जिसके बाद रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू होगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

नोएडा में कई जगहों पर यातायात हुआ प्रभावित

नोएडा सेक्टर 12, 27, 29 में पेड़ गिरने यातायात बाधित हुआ, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन एक बोर्ड तेज हवा में उखड कर मोटरसाइकिलों पर गिर गया. गनीमत की बात यह रही उस समय बाइक के पास कोई खड़ा नहीं था. ऐसे में कोई हताहत नहीं हुआ. 

Latest and Breaking News on NDTV

सेक्टर 37 में डिवाइडर पर चढ़ी कार

नोएडा सेक्टर 37 के पास एक कार डिवाइडर चढ़ गई. पहले आई तेज हवा  और उसके बाद हुए झमाझम बारिश और ओले गिरने से  नोएडा शहर का मौसम सुहावना हो गया. जगह-जगह पानी जमा होने से वाहन चालकों काफी परेशानी हुई. वहीं कई जगहों बिजली के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढे़ं – दिल्ली-नोएडा में तेज आंधी के बाद बारिश, ओले भी गिरे, कई इलाकों में बिजली गुल

दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित

दिल्ली में तेज आंधी के कारण दिल्ली मेट्रो (DMRC) की सेवाओं पर भी असर पड़ा. कुछ रूटों पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (OHE) को नुकसान पहुंचने के कारण मेट्रो का परिचालन कुछ देर तक बाधित रहा. येलो लाइन पर जहांगीरपुरी स्टेशन के पास, रेड लाइन पर शाहिद नगर स्टेशन और पिंक लाइन पर निजामुद्दीन स्टेशन के पास कुछ दिक्क्तें आई. जिस कारण मेट्रो का परिचालन बाधित दिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

DMRC ने कहा कि तेज हवाओं के कारण कुछ स्थानों पर ओएचई लाइन या अन्य बाहरी वस्तुएं ट्रैक पर गिर गई हैं. इन हिस्सों में मेट्रो सेवाएं नियंत्रित रूप से चलाई जा रही हैं. हमारी टीमें मौके पर मौजूद हैं और जल्द से जल्द ट्रैक क्लियर और OHE लाइन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. 

दिल्ली हवाई अड्डे पर कई उड़ानें हुईं प्रभावित

दिल्ली में आई तेज आंधी और बारिश के कारण कई उड़ानें भी प्रभावित हुई. एयरलाइन इंडिगो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और आंधी के कारण हमारी उड़ान अनुसूची वर्तमान में प्रभावित हुई है.”

Latest and Breaking News on NDTV

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की संचालक कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम की स्थिति और आंधी के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. एयर इंडिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि बारिश और आंधी के कारण आज शाम दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानें बाधित हो सकती हैं.

स्पाइसजेट ने ‘एक्स’ पर कहा, “दिल्ली में खराब मौसम (भारी बारिश के साथ आंधी) के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनसे संबंधित उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. इसके अलावा, भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे पर यातायात की आवाजाही भी प्रभावित हो सकती है.”

यह भी पढे़ं – श्रीनगर में ऐसा तूफान-ओले, उड़ रहे प्लेन की टूटी नाक, यात्रियों में चीख पुकार, दुआ मांगने लगे






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *