News

कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा? जिन्हें पाकिस्तान से तनाव के बीच सौंपी गई उत्तरी कमान की जिम्मेदारी


Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले और पाकिस्तान से चल रही तनातनी के बीच, भारतीय सेना की उत्तरी कमान की जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को सौंपी जाएगी. लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा फिलहाल भारतीय सेना के डिप्टी चीफ के पद पर तैनात हैं. इससे पहले वे आर्मी हेडक्वार्टर में डीजीएमओ और अंबाल स्थित खड़गा (स्ट्राइक) कोर के कमांडर के पद पर रह चुके हैं. 1 मई को वे उधमपुर में पदभार संभालेंगे.  

हाल ही में जब थलसेना प्रमुख श्रीनगर के दौरे पर गए थे, तब ले. जनरल शर्मा भी साथ गए थे सुरक्षा समीक्षा के लिए, क्योंकि उन्हें 1 मई को जिम्मेदारी संभालनी थी. 

उधमपुर में उत्तरी कमान का हेडक्वार्टर

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में उत्तरी कमान का हेडक्वार्टर है और सीधे तौर से एलओसी की सुरक्षा से लेकर जम्मू कश्मीर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है. ले.जनरल शर्मा, मौजूदा कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार की जगह लेंगे जो रिटायर होने जा रहे हैं.

इसके साथ ही साउथ ब्लॉक में वायुसेना के एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित अब इंटीग्रेटेड स्टाफ कमेटी के चीफ (डिप्टी सीडीएस) बनने जा रहे हैं. वे सीधे सीडीएस जनरल अनिल चौहान के अंतर्गत अपने सेवाएं देंगे.

खबर में अपडेट जारी है…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *