क्लासरूम में मंडराता नजर आया 20 फीट लंबा किंग कोबरा, पकड़ने गए तो पूंछ के बल फन फैलाकर हो गया खड़ा
20-Foot Long King Cobra Rescued From Classroom: ओडिशा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक स्कूल में 20 फीट लंबा बेहद खतरनाक किंग कोबरा पकड़ा गया. यह खौफनाक दृश्य न केवल स्कूल प्रशासन, बल्कि बच्चों और स्थानीय लोगों के लिए भी दहशत का कारण बन गया. घटना ओडिशा के रायगढ़ा जिले की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जब स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, तभी कुछ छात्रों की नजर एक भारी-भरकम सांप पर पड़ी, जो स्कूल परिसर में रेंगता हुआ दिखा. पहले तो बच्चों को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब सांप ने तेज गति से मूवमेंट किया तो चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. स्कूल प्रशासन ने तुरंत सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया और वन विभाग को सूचना दी.

क्लास में घुसा विशालकाय किंग कोबरा (20 feet king cobra)
वन विभाग की रेस्क्यू टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची. उन्होंने देखा कि यह कोई आम सांप नहीं, बल्कि किंग कोबरा है, जिसकी लंबाई करीब 20 फीट बताई गई. यह भारत में अब तक पकड़े गए सबसे लंबे कोबरा में से एक माना जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन करीब आधे घंटे तक चला और काफी सावधानीपूर्वक सांप को पकड़ा गया. टीम ने उसे जंगल में छोड़ने की पुष्टि की. वन अधिकारी ने बताया कि किंग कोबरा अत्यंत विषैला और आक्रामक सांप होता है, लेकिन जब तक उसे छेड़ा न जाए, वह खुद से हमला नहीं करता.

वीडियो देख डर के मारे छूट जाएंगे पसीने ( King Cobra in Odisha school)
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले भी जंगल के पास इस तरह के बड़े सांप देखे हैं, लेकिन इतने बड़े कोबरा को पहली बार स्कूल जैसे स्थान पर देखना बेहद डरावना था. इस घटना के बाद स्थानीय लोग और अभिभावक काफी चिंतित हैं और स्कूल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. स्कूल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि परिसर की गहन जांच की जाएगी और सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो. यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस विशाल कोबरा के वीडियो और तस्वीरें देखकर दंग हैं. वन विभाग की तत्परता की हर ओर सराहना हो रही है.
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर