Sports

दोनों हाथ- दोनों पैर बांधे, बिहार में उपप्रमुख पति ने युवक को दी तालिबानी सजा, वीडियो हो रहा वायरल


दोनों हाथ- दोनों पैर बांधे, बिहार में उपप्रमुख पति ने युवक को दी तालिबानी सजा, वीडियो हो रहा वायरल

युवक की हाथ-पैर बांधकर पिटाई.


मुजफ्फरपुर (बिहार):

दोनों हाथ-दोनों पैर बांधकर युवक की पिटाई… यह किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के पति की दंबगई का सबूत है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र का है. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति की दोनों हाथ और दोनों पैर को रस्सी से बांधा हुआ है. वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि पैसे के लेनदेन के विवाद में स्थानीय उपप्रमुख के पति ने एक व्यक्ति को तालिबानी सजा दी है, जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

दरअसल मोतीपुर के कल्याणपुर हरौना वार्ड 17 निवासी संजय सहनी ने ये आरोप लगाया है कि उनके ही गांव के रहने वाले उपप्रमुख रिंकू कुशवाहा के पति शशि कुमार उर्फ़ खलीफा ने उनके साथ मारपीट की. 

लकड़ी के पैसे से जुड़े विवाद में दी तालिबानी सजा

घटना का कारण बताते हुए पीड़ित संजय ने बताया कि उपप्रमुख पति ने सेमल की लड़की के लिए 40 हजार रुपए दिए थे, लेकिन 24 घंटे तक लकड़ी नहीं देने से नाराज उपप्रमुख पति रतनपुर चौक से संजय को अपने साथ प्लाई फैक्ट्री पर ले गये और बाँधकर पीटा. उन्होंने बताया कि उपप्रमुख पति प्लाई फैक्ट्री चलाते है.

एसपी बोले- मामले की जांच जारी है

वहीं पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जहाँ एक उपप्रमुख के पति पर लकड़ी के विवाद में संजय सहनी के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे है. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *