पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा फैसला, बंद किए 48 रिसॉर्ट और पर्यटक स्थल
48 Resorts Closed in J&K: जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा की चिंता के कारण दर्जनों रिसॉर्ट और कई मशहूर पर्यटक जगहों को बंद कर दिया है. हाल ही में पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इसी वजह से यह फैसला लिया गया है.
इस खूबसूरत इलाके में, जो अपनी शांत वादियों और ऊंचे पहाड़ों के लिए जाना जाता है, करीब 48 रिसॉर्ट बंद कर दिए गए हैं. दूधपात्री और वेरीनाग जैसे कई पर्यटन स्थल अब पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं.