Sports

पहले लड़कियों को देता था प्यार का झांसा फिर पोर्न वीडियो बना करता था वायरल, बिहार में लव जिहाद की ये कहानी हिलाकर रख देगी




हाजीपुर:

बिहार के हाजीपुर से लव जिहाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक पहले लड़कियों को प्यार के झांसे में फंसाता था फिर अपना गंदा खेल शुरू करता था. आरोपी युवक न सिर्फ लड़कियों के साथ संबंध बनाता था बल्कि उनके वीडियो को भी वायरल कर देता था. आरोपी युवक के इस जाल में अभी तक दर्जनों लड़कियां फंस चुकी हैं. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद साहिल के रूप में सामने आई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने अभी तक जिन-जिन लड़कियों को अपना शिकार बनाया है उनमें ज्यादातर लड़कियां हिंदू थीं. 

पोर्न वीडियो बनाकर दूसरे देशों में बेजने का है आरोप

पुलिस के अनुसार आरोपी मोहम्मद साहिल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर ये धंधा चला रहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी लड़कियों के साथ संबंध बनाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर दूसरे देशों से चलने वाली पोर्न साइट्स को बेच देता था. पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है कि वो इन वीडियो को कहां-कहां और कितने में बेचता था. 

ऐसे खुला ये पूरा खेल 

आरोपी साहिल के इस काले कारनामों के बारे में को भनक तक नहीं लगती अगर एक नाबालिक लड़की अपने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने को लेकर एफआईआर दर्ज नहीं कराती. बीते 2 अप्रैल को प्राथमिक की दर्ज होने के तीन दिन बाद आरोपी साहिल को पुलिस ने महनार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन घटना के 15 दिन से अधिक हो जाने के बाद भी पुलिस पीड़ित लड़की का ना तो मेडिकल जांच कराया और ना ही न्यायालय में प्रोड्यूस किया गया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने इस मामले की जानकारी मीडिया को दी. 

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि लड़की जब कंप्यूटर क्लास के लिए अपने घर से 5 किलोमीटर दूर जंदाहा बाजार के लिए जा रही थी इसी दौरान लड़की को गुलशन खातून नाम की लड़की से दोस्ती हुई जो आरोपी लड़का मोहम्मद साहिल की गर्लफ्रेंड थी. गुलशन और साहिल अक्सर एक दूसरे से मिलती थी और साथ में अन्य लड़की भी शामिल रहती थी जो गुलशन की दोस्त हुआ करती थी. गुलशन के साथ-साथ साहिल अन्य लड़की के भी अपने साथ फोटो मोबाइल में कैद कर लिया करता था. बारी-बारी से फोटो दिखाकर लड़की को दवाब देता था कि अगर मेरे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी, तो मैं या फोटो तस्वीर को तुम्हारे परिवार वाले को दिखा दूंगा.  

इतना ही नहीं आपत्तिजनक तस्वीर या लड़की के साथ सेक्स करने का पॉर्न वीडियो भी मोबाइल में कैद किया जाता था. वीडियो बनाने का मकसद या सामने निकल कर आया कि साहिल और गुलशन दोनों मिलकर खुद अपना भी पॉर्न वीडियो बनाती थी और दूसरे लड़की को भी फंसा कर पॉर्न वीडियो बनाता था और यह वीडियो दूसरे कंट्री में भेज देता था और यह आरोपी साहिल का कमाई का जरिया था 

हालांकि, इस मामले में हेडक्वार्टर डीएसपी अबू जफर आलम ने बताया कि वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है प्राथमिक की दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. वीडियो दूसरे जगह बेचने का भी बात सामने आई है. हमारी टीम सभी बिंदु पर जांच कर रही है. 
 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *