Sports

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम का Lie detector test, देखिए एनडीटीवी पर पाक आर्मी का सबसे बड़ा झूठ




नई दिल्ली:

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी नाजुक हो गए हैं. दोनों ही देशों की तरफ से एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. भारतीय जांच एजेंसी की जांच में आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकियों के हाथ होने के दावे किए गए हैं. इस बीच पाकिस्तान आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की बजाय आतंकियों के खड़ा दिख रहा है. पाकिस्तानी नेता और अधिकारी एक के बाद एक गलत बयानबाजी कर रहे हैं. एनडीटीवी के विशेष कार्यक्रम में आज दिन के 12.57 मिनट पर आप देखेंगे पाकिस्तान के डिप्टी पीएम का  Lie detector test  LIVE. साथ ही हम एक के बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ से लाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश करेंगे. 

गौरतलब है कि इससे पहले के कार्यक्रम में एनडीटीवी ने आपको पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के कई झूठ को बताया था. इशाक डार ने दावा किया था कि उनके पास पक्के सबूत हैं कि पाकिस्तान ने 2 दिन पहले एक भारतीय आतंकी को पकड़ा है. पाकिस्तान के फर्जी स्क्रीनशॉट, ऑडियो और ड्रोन की जांच करने वाले साइबर एक्सपर्ट जितेन जैन ने NDTV पर एक-एक कर पाकिस्तानी झूठ के पुलिंदा का पर्दाफाश कर दिया. जितेन जैन ने बताया कि हमारी जांच में पाया कि ये सारे सबूत फर्जी हैं. जांच में स्क्रीनशॉट्स में छेड़छाड़, समय की गड़बड़ियां और झूठी कहानियां मिलीं है. ये सारी बातें पाकिस्तान की सैन्य प्रचार मशीनरी की जालसाजी और तकनीकी नाकामी को दर्शाती हैं.

पाकिस्तान ने सबूत में चीनी ड्रोन को भारत का बताया

पाकिस्तान द्वारा दिखाए गए सबूतों में एक ड्रोन भी दिखाया गया. जिसके बारे में पाकिस्तान ने दावा किया कि यह ड्रोन आतंकी के घर से पकड़ा गया. लेकिन जो तस्वीर दिखाई गई, उसमें ड्रोन किसी खेत में दिख रहा है. पाकिस्तान का दावा है कि आतंकी के घर से भारतीय ड्रोन बरामद हुआ. लेकिन असलियत यह है कि रिवर्स इमेज में ड्रोन चीन का DJI मॉडल निकला. 







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *