पाकिस्तान के लाहौर में जोरदार धमाका, धुआं-धुआं हुआ सुंदर इंडस्ट्रियल एरिया
Operation Sindoor: पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे ड्रोन हमलों का भारत भी मजबूती से जवाब दे रहा है. लाहौर के सुंदर इंडस्ट्रियल एरिया में जोरदार धमाका हुआ है. धमाके के बाद आसमान में धुआं नजर आ रहा है. वहीं, लोग इसका वीडियो बनाते देखे जा सकते हैं. पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले कर रहा है. वहीं, भारत ने भी इसका जवाब दिया है.
जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिले में आज सुबह पाकिस्तान की गोलेबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके स्टाफ के दो कर्मचारी शहर में उनके (थापा के) आवास पर गोला गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए.
#WATCH | पाकिस्तान के लाहौर में हुआ धमाका,सुंदर इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ धमाका.@romanaisarkhan | @shivank_8mishra | https://t.co/smwhXUROiK #IndiaPakistanConflict #India #Pakistan #JammuKashmir #operationsindoor #droneattacks #Lahore #blast pic.twitter.com/ytKEqC9xeJ
— ABP News (@ABPNews) May 10, 2025
पाकिस्तान ने किया बड़ा दावा
पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन के जरिए उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने ताया कि पाकिस्तानी वायुसेना के नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झंग जिले में शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया गया. उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन वायु सेना की सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं. उन्होंने दावा किया कि भारत ने अपने जेट विमानों से हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल दागीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली ने कई मिसाइल को बीच में रोक दिया.
उन्होंने कहा कि यह ‘‘भारत का ऐसा भयावह कृत्य है जो क्षेत्र को घातक युद्ध की ओर धकेल रहा है और पाकिस्तान इस आक्रामकता का जवाब देगा. भारत हमारी प्रतिक्रिया का इंतजार करे.
ये भी पढ़ें-