पीएमओ में चला बैठकों का दौर, पीएम मोदी से मिले एनएसए अजित डोभाल

नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में कई बैठकें की. पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. ऐसे में पीएम मोदी का कई महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेने को काफी अहम माना जा रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी से मिलने के लिए गृह सचिव गोविंद मोहन पीएमओ पहुंचे. इससे पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और कहा कि रूस आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का पूरा समर्थन करता है और पहलगाम आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए.
उधर, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि रक्षा सचिव ने इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री को ताजा हालात और सैन्य तैयारियों की जानकारी दी. वहीं, सोमवार को ही नई दिल्ली में जापान के रक्षा मंत्री ने भारत के रक्षा मंत्री से मुलाकात की.