भारत सरकार की डिजिटल स्ट्राइक! 8 हजार से ज्यादा पाकिस्तान समर्थक X अकाउंट किए ब्लॉक
Indian Gov Block X Accounts: भारत ने एक ओर पाकिस्तान के खिलाफ काउंटर अटैक शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर डिजिटल स्ट्राइक भी शुरू हो गई है. भारत सरकार ने X (ट्विटर) को 8 हजार से ज्यादा अकाउंट्स को ब्लॉक किया है, जो भारत के खिलाफ भ्रामक सूचनाएं फैला रहे थे.
केंद्र सरकार ने उन एक्स अकाउंट्स को ब्लॉक किया है, जो भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं और भारतीय सेना के बारे में गलत सूचनाएं फैलाते हैं. भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के कई मंत्रियों, एक्टर्स और खिलाड़ियों के एक्स अकाउंट और यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया था.
भारत में ही बैन होंगे ये अकाउंट
एक्स ने बयान जारी कर कहा कि सरकार ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर 8 हजार अकाउंट बैन करने को कहा है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो पेनाल्टी और कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों को जेल जाना पड़ सकता है. कंपनी ने ये भी कहा कि इन अकाउंट्स को केवल भारत में ही बैन किया जाएगा.
16 पाकिस्तानी यू-टयूब चैनल पर लगा बैन
भारत ने इससे पहले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब पर बैन लगाया था, जिनके सब्सक्राइबर की संख्या 6.3 करोड़ के करीब थी. इन यूट्यूब चैनलों में डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, आसमां शिराजी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज और राजी नामा जैसे न्यूज चैनल शामिल हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद इन पाकिस्तानी चैनलों ने भारतीय सेना, सुरक्षा तथा खुफिया एजेंसियों के के खिलाफ झूठे और भ्रामक कार्यक्रम प्रसारित किए. इनमें से कुछ चैनलों ने भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री का भी प्रसारण किया.
इन पाकिस्तानी एक्टर्स के अकाउंट ब्लॉक
भारत ने जिन पाकिस्तानी एक्टर्स के अकाउंट ब्लॉक किए हैं, उनमें फवाद खान, माहिरा खान, हनिया आमिर, आतिफ असलम और अन्य शामिल हैं. इनके अलावा कई एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लाक हुए हैं.