Fashion

यूपी STF को बड़ी कामयाबी, 30 लाख की लूट में वांछित रवि पुजारी गैंग का शूटर संजू डोकरे गिरफ्तार



<p style="text-align: justify;"><strong>Lucknow News: </strong>उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 2022 में कौशांबी जिले में हुए 30 लाख रुपये की लूट के चर्चित मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. एसटीएफ ने इस मामले में फरार चल रहे और 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश संजू डोकरे को महाराष्ट्र के मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है. संजू डोकरे कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी के गैंग का सक्रिय सदस्य है और उसके खिलाफ मुम्बई के कई थानों में हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के संगीन मुकदमे दर्ज हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">एसटीएफ को काफी समय से संजू डोकरे की तलाश थी. इस बीच सूचना मिली कि वह मुम्बई के मलाड वेस्ट इलाके में छिपा हुआ है. एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड यूनिट ने निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में एक टीम को मुम्बई भेजा. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मलाड वेस्ट स्थित नर्सिंग लेन लाइफलाइन हॉस्पिटल से 16 मई को दोपहर 2:05 बजे संजू डोकरे को गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">पूछताछ में उसने बताया कि वह मूल रूप से मलाड ईस्ट मुम्बई का रहने वाला है और रवि पुजारी गिरोह का हिस्सा है. उसने स्वीकार किया कि साल 2022 में उसने अपने साथियों रोशन यादव, कीर्ति सिंह सोलंकी और विपुल पटेल के साथ मिलकर गुजरात के एक व्यापारी को कोखराज (कौशांबी) में रोककर उसकी कार से 30 लाख रुपये लूटे थे. इस मामले में कोखराज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. घटना के बाद वह बैंगलोर और फिर पूणे भाग गया था. उसके बाकी साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और वह मुम्बई में छिपा हुआ था.</p>
<p style="text-align: justify;">एसटीएफ ने उसे मुम्बई की अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया है और अब उसे उत्तर प्रदेश लाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, संजू डोकरे पर पहले से ही हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डॉन दाऊद इब्राहिम का हिस्सा था रवि पुजारी गैंग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि रवि पुजारी गैंग पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हिस्सा था, लेकिन बाद में यह अलग होकर रंगदारी और शूटआउट की वारदातों में सक्रिय हो गया. इस गिरोह की जड़ें खासकर महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत तक फैली हुई हैं. यूपी एसटीएफ लगातार इस गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है. एसटीएफ के मुताबिक, संजू की गिरफ्तारी से रवि पुजारी गैंग के यूपी नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा और पुलिस को आगे की जांच में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *