News

‘ये दीवाली ऐतिहासिक, 500 साल बाद भगवान राम अपने घर आएंगे’, अयोध्या का जिक्र कर और क्या बोले पीएम मोदी?


PM Modi Diwali Special Message: अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद ये पहली दिवाली होगी, जब इस पर्व को मनाया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को कहा कि इस साल की दिवाली खास है, क्योंकि 500 सालों में पहली बार भगवान राम अयोध्या मंदिर में यह पर्व मनाएंगे. 

पीएम मोदी ने कहा, “ये दिवाली ऐतिहासिक है, 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है जब अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर में हजारों दीये जलाए जाएंगे. ये एक अद्भुत उत्सव होगा. ये ऐसी दीपावली होगी जब हमारे राम एक बार फिर अपने घर आए हैं. इस बार ये इंतजार 500 साल बाद पूरा हुआ है.”

2019 में सुप्रीम कोर्ट ने विवादित भूमि को हिंदू पक्ष को देने का फैसला सुनाते हुए मंदिर निर्माण का रास्ता खोला था. साथ ही कोर्ट ने सरकार को मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में एक बड़ा भूखंड आवंटित करने का भी आदेश दिया था.

इसी साल जनवरी में हुआ राम मंदिर का उद्घाटन

अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन इस साल जनवरी में हुआ था. यह मंदिर की पहली दिवाली होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य अभिषेक समारोह की अध्यक्षता की, जिसमें उद्योगपतियों, बॉलीवुड अभिनेताओं और क्रिकेटरों सहित हजारों गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.

पीएम मोदी ने युवाओं को दिया दिवाली का गिफ्ट 

इसके अलावा पीएम मोदी ने युवाओं को नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी बांटे. प्रधानमंत्री ने कहा, “इस उत्सवी माहौल में, आज इस पावन दिवस पर, रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. भारत सरकार में देश के लाखों युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी देने का सिलसिला जारी है. बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.”

ये भी पढ़ें: जीप से उतरकर किससे मिलने पहुंचे पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति, देखें वीडियो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *