राष्ट्रविरोधी और फर्जी खबरों पर कसे लगाम… गृहमंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों को दिए निर्देश

नई दिल्ली:
अपनी धरती से संचालित आतंकी कैंप पर भारत की एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इस बौखलाहट में ही उसने LOC यानी नियंत्रण रेखा से सटे भारतीय गांवों पर फायरिंग औऱ तेज कर दी है. भारत भी हर हालात से निपटने के लिए तैयार है.हालांकि, भारत ने पाकिस्तान को ये पहले ही बता दिया है कि हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है. पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों को खास निर्देश दिए हैं. अमित शाह ने ऐसे सभी राज्यों से सतर्क रहने की बात कही है.
In the meeting with the Chief Ministers and Lieutenant Governors of border states adjoining Pakistan and Nepal held today, asked the states to maintain the availability of essential goods and services and to keep relief and rescue forces like the SDRF, Civil Defence, Home Guards,… pic.twitter.com/oxbZgZOJMa
— Amit Shah (@AmitShah) May 7, 2025
सूत्रों के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्र विरोधी प्रचार पर नज़र रखने को कहा है और गलत सूचनाओं पर नकेल कसने के लिए सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है. गृह मंत्रालय के अनुसार अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपालों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और सिक्किम सरकार के प्रतिनिधि के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए नरेंद्र मोदी सरकार और सशस्त्र बलों की सराहना की.
अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के साथ बैठक करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान और नेपाल से सटे सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के साथ आज हुई बैठक में राज्यों को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता बनाए रखने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, होमगार्ड और एनसीसी जैसे राहत और बचाव बलों को अलर्ट पर रखने को कहा है. सभी मीडिया प्लेटफार्मों पर राष्ट्र विरोधी प्रचार पर नजर रखने और त्वरित कार्रवाई करने और संवेदनशील बिंदुओं पर निर्बाध संचार और सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
अमित शाह ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन से स्वास्थ्य सेवा और अग्निशमन जैसी आवश्यक सेवाओं का निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने उनसे आवश्यक वस्तुओं की बगैर किसी रोक-टोक आपूर्ति सुनिश्चित करने को भी कहा है. गृहमंत्री ने कहा है कि आपदा प्रतिक्रिया दल, नागरिक सुरक्षा कर्मी,होम गार्ड और राष्ट्रीय कैडेट कोर को अलर्ट मोड पर रहना चाहिए. गृहमंत्री ने अधिकारियों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्र विरोधी प्रचार पर कड़ी निगरानी रखने को कहा. उन्होंने गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय में त्वरित कार्रवाई करने को कहा.