सलमान खान की ‘भाभी’ बन गईं ‘सरपंच’, शाहरुख खान की है पहली हीरोइन, 58 की उम्र में दिखती हैं ऐसी

नई दिल्ली:
शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन समेत 90 के दशक के एक्टर्स-एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया में आज भी एक्टिव हैं और लोगों की नजरों में बस तीनों खान और अक्षय-अजय ही बसे हुए हैं. हालांकि उस दौर में कई कलाकार फिल्मी पर्दे पर उतरे थे. इस दौरान काम करने वाली कई एक्ट्रेस आज बतौर लीड एक्ट्रेस तो नहीं, लेकिन पर्दे पर अहम रोल जरूर निभा रही हैं. बात करेंगे सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी और शाहरुख खान की पहली हीरोइन की, जो अब सरपंच बन गई है. दरअसल, यह एक्ट्रेस सीरीज दुपहिया में सरपंच बनी हैं. सरपंच के रोल में दर्शक उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. एक दौर था जब इस एक्ट्रेस की खूबसूरती हर दर्शक को भाती थी.
एक्ट्रेस ने निभाए कई रोल
यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान खान की भाभी का रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस रेणुका शहाणे हैं. रेणुका एक्टर आशुतोष राणा की पत्नी हैं. इस फिल्म के सभी गाने हिट हैं और रेणुका पर फिल्माया गाना ‘लो चली मैं अपने देवर की बारात लेके’ आज भी वेडिंग वीडियो एल्बम में लगाया जाता है. रेणुका ना सिर्फ सलमान खान की भाभी का रोल कर चुकी हैं, बल्कि शाहरुख खान के साथ उन्हें सर्कस में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था. इस शो में शाहरुख-रेणुका की जोड़ी को खूब प्यार भी मिला था.
बिहारी सरपंच का किया रोल
रेणुका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख को उन्होंने 36-36 घंटे तक काम करते देखा है. एक्ट्रेस ने बताया था कि शाहरुख हर किसी से बड़े अदब से मिलते थे, चाहे उसमें स्पॉटबॉय ही क्यों ना हो. बात करें लेटेस्ट रिलीज सीरीज दुपहिया की तो इसमें रेणुका के साथ-साथ गजराज राव, यशपाल शर्मा, शिवानी रघुवंशी और स्पर्श मुख्य रोल में हैं. सीरीज में रेणुका सरपंच पुष्पलता के किरदार में हैं.