Sports

सिर्फ तीन करोड़ में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने कमाए थे 70 करोड़, अब बॉलीवुड ने बनाया रीमेक




नई दिल्ली:

सौ करोड़, दो सौ करोड़ और पांच सौ करोड़ रुपये तक की फिल्में बनाई जा रही हैं, उस दौर में एक ऐसी फिल्म है जिसका बजट सिंगल डिजिट में रहा लेकिन इसने जब बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी तो बजट का कई गुना कमा डाला है. हम उस फिल्म इंडस्ट्री की बात कर रहे हैं जो इसी तरह की फिल्मों के लिए पहचानी जाती है. हम यहां हॉरर फिल्म की बात कर रहे हैं और ये इंडस्ट्री, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री है. साल 2023 में इसने पठान, जवान और गदर 2 जैसी फिल्मों के शोर के बीच अपना सिक्का जमाया था. 

रोमांचम हिंदी ट्रेलर

हम बात कर रहे हैं मलयालम हॉरर-कॉमेडी फिल्म रोमांचम की. ये फिल्म 3 फरवरी 2023 को रिलीज हुई थी. महज 3 करोड़ के बजट में बनी रोमांचम ने वर्ल्डवाइड 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे यह ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. पहली बार निर्देशन में कदम रखने वाले जीतू माधवन की इस फिल्म में सौबिन शाहिर, अर्जुन अशोकन, स्नेहा मैथ्यू, सीजू सनी, सजिन गोपू और आदित्य भास्कर जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया.

कंपकंपी ट्रेलर

रोमांचम की कहानी एक ओइजा बोर्ड गेम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सात दोस्त एक आत्मा को बुलाते हैं, और यहीं से कहानी डरावने और हास्यपूर्ण मोड़ लेती है. यह अनोखा मिश्रण दर्शकों को हंसाने और डराने में कामयाब रहा. बॉक्स ऑफिस पर रोमांचम ने शानदार प्रदर्शन किया. रोमांचम की सफलता ने यह दिखाया कि बड़े बजट और स्टारकास्ट के बिना भी दमदार कहानी और बेहतरीन निर्देशन दर्शकों का दिल जीत सकता है. अब इसका बॉलीवुड में कंपकंपी के नाम से रीमेक बनाया गया है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *